तानसेन समारोह 2022 : 19 को स्थानीय अवकाश, संभाग आयुक्त और एडीजीपी ने देखी तैयारियां, दिए निर्देश

Tansen Samaroh 2022 : संगीत सम्राट तानसेन की याद में उन्हें स्वरांजलि देने के लिए आयोजित होने वाले तानसेन समारोह की तैयारियां जारी हैं। तानसेन समारोह 2022 का मुख्य संगीत सभाएं एवं अलंकरण समारोह संगिर शिरोमणि तानसेन की समाधि पर होगा। समारोह की तैयारियां तेज हो गई है, आज गुरुवार को संभाग आयुक्त दीपक सिंह, ग्वालियर आईजी/एडीजीपी डी श्रीनिवास वर्मा ने हजीरा स्थित तानसेन समाधि यानि कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। गौरतलब है कि भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश व दुनिया का सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव “तानसेन समारोह” संगीत नगरी ग्वालियर में 18 से 23 दिसंबर तक आयोजित होगा।

ग्वालियर में 19 दिसंबर को स्थानीय अवकाश

संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने समारोह में अधिक से अधिक संगीत रसिकों की भागीदारी के उद्देश्य से सोमवार 19 दिसंबर को अतिरिक्त स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश बैंक एवं कोषालयों के लिये लागू नहीं रहेगा।  उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तानसेन समारोह की सभी व्यवस्थायें उच्चकोटि की हों। व्यवस्थायें ऐसी हों, जिससे संगीत रसिक अच्छे वातावरण में बैठकर संगीत सभाओं का आनंद ले सकें।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....