न रूके “कन्या दान”, मामा शिवराज को लिखा बीजेपी नेता ने पत्र

भोपाल, हरप्रीत कौर रीन। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत होने वाली शादियों को आचार संहिता के दायरे से बाहर करने की मांग की है ताकि गरीब कन्याओं का विवाह सकुशल हो सके।

यह भी पढ़ें… मध्यप्रदेश : कांग्रेस के उम्मीदवार “विवेक तन्खा ने राज्यसभा के लिए” दाखिल किया नामांकन

मध्य प्रदेश में पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव होने हैं और पंचायत चुनावों की घोषणा हो चुकी है। इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होने का असर उन तमाम सामाजिक सरोकार की योजनाओं पर पड़ा है जिन्हें राज्य सरकार चलाती है। इनमें से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना भी एक है। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत सामूहिक विवाहो में मध्य प्रदेश की सरकार प्रति कन्या 56,000 रू की आर्थिक सहायता देती है। लेकिन आचार संहिता लागू होने के चलते इस योजना के क्रियान्वयन पर रोक लग गई है और इसका असर जून जुलाई महीने में होने वाले सामूहिक विवाह पर पड़ेगा। प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है और पत्र में लिखा है कि राज्य निर्वाचन आयोग की कन्यादान योजना पर लगी रोक को अविलंब प्रभाव से हटवाया जाए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur