Chhatarpur News: पुलिस प्रशासन ने देर रात धरना स्थल से ग्रामीणों को खदेड़ा, भांजी लाठियां

Chhatarpur News : छतरपुर में नशनकारियों पर पुलिस प्रशासन ने देर रात लाठियां भांजी। बता दें कि जिला पंचायत के सामने ग्रामीण केन बेतवा लिंक परियोजना की विभिन्न मांगों को लेकर 6 दिन से अनशन पर बैठे है। इस दौरान पुलिस मौकास्थल पर पहुंचकर वहां मौजूद टेंट समेत अन्य सामान को जब्त कर लिया। आइए विस्तार से जानें पूरा मामला…

आप नेता ने दी ये जानकारी

दरअसल, केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत मुख्य बांध का निर्माण बिजावर क्षेत्र के ढोड़न ग्राम के समीप होना है। इस परियोजना के अंतर्गत बांध निर्माण के कारण लगभग 15 गांव डूब क्षेत्र में आ रहे हैं। मामले को लेकर आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे आप नेता अमित भटनागर का कहना है कि प्रशासन पहले इस योजना के अंतर्गत 10 गांव का सर्वे कर रहा था फिर चुपचाप 15 गांव का सर्वे कर लिया गया। फर्जी तरीके से ग्राम सभाओं का आयोजन कर किसानों को गुमराह करते हुए धारा 11 के तहत कार्रवाई की गई। किसानों को न तो ये पता है कि इस योजना के तहत उनकी कौन सी संपति छीनी जाएगी और इसके बदले में उन्हें क्या मिलेगा।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।