मीडिया से बात करते हुए इमोशनल हुए Virat Kohli, बताया खराब दौर में किसने दिया साथ

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान के साथ अपने मुकाबले में भारत भले ही जीत दर्ज नहीं कर पाया हो लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने फ्लो में वापस लौट चुके हैं। पत्रकारों से चर्चा करते हुए विराट कोहली ने अपने खराब दौर के बारे में बातचीत करते हुए अपना दर्द साझा किया।

विराट ने बताया कि जब उन्होंने टी-20 और टेस्ट की कप्तानी छोड़ी तब उनके पास धोनी के सिवाय किसी का भी फोन या मैसेज नहीं आया। इस बात को बताते हुए विराट थोड़ा उदास दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि मेरे पास सिर्फ एक व्यक्ति का मैसेज आया और वह महेंद्र सिंह धोनी थे। कई लोगों के पास मेरे नंबर है, टीवी पर लोग मुझे सुझाव भी देते हैं। लेकिन उनमें से किसी ने भी मुझे फोन या मैसेज नहीं किया। आगे कोहली ये कहते दिखाई दिए कि जब किसी के साथ सच्चा कनेक्शन होता है, वही आपके लिए आगे आता है। हम दोनों के बीच ऐसी ही सिक्योरिटी है, ना उन्हें मुझसे कुछ चाहिए ना मुझे उनसे कुछ चाहिए।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।