Firing in Satna: गाड़ी ओवरटेक करने के विवाद में फायरिंग, मामला दर्ज

Sanjucta Pandit
Published on -

Firing in Satna : मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां गुस्से में एक कार चालक ने ओवरटेक करने वाले दूसरे कार पर फायरिंग कर दी। गनीमत ये रही कि इस वारदात में किसी को गोली नहीं लगी। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में राहगिरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस रात में ही कार को थाना ले आई। आइए जानें विस्तार से यहां…

सतना-मैहर बाईपास का मामला

दरअसल, मामला सतना-मैहर बाईपास का है। जब बोलेरो सवार लोग राजदरबार ढाबा के आगे चल रही सफेद रंग की लग्जरी कार को ओवर टेक किया। जिससे उसमें सवार लोग ने अपनी कार को बगल में लगा कर गाली-गलौज शुरू कर दी। साथ ही, गाड़ी से उतरने को कहा। जब बोलेरो नहीं रोकी गई तो गुस्से में आकर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि, कार में सवार तीन लोग सुरक्षित थे लेकिन गाड़ी के कांच चकनाचूर हो गए।

Continue Reading

About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।