Gadar: एक सिपाही की सच्ची प्रेम कथा पर बनी है फिल्म गदर, हैरान कर देगी कहानी

Diksha Bhanupriy
Published on -
Gadar

Gadar History: साल 2001 में सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ग़दर ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। इस फिल्म में हिंदुस्तान लड़के और पाकिस्तान की लड़की के बीच की प्रेम कहानी दिखाई गई थी। तारा सिंह और सकीना के इस किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। अब 22 साल बाद फिल्म का सीक्वल आ रहा है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

आप में से बहुत कम लोगों को इस बारे में जानकारी होगी लेकिन गदर एक प्रेम कथा को सच्ची कहानी पर बनाया गया है। इस फिल्म को 1947 में हुए भारत पाकिस्तान के बंटवारे पर फिल्माया गया है। जिसमें सनी देओल सरदार के रूप में और अमीषा पटेल पाकिस्तानी मुस्लिम के रूप में नजर आई थीं। रिलीज के बाद इस फिल्म ने दो फिल्म फेयर अवार्ड अपने नाम किए थे। बता दें कि यह कहानी एक ऐसे सिपाही की जिंदगी पर बनी हुई है जिसने न सिर्फ भारत बल्कि पाकिस्तान के लोगों को भी इमोशनल कर दिया था।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।