जबलपुर में शराब दुकान का विरोध कर रही महिलाओं ने संचालक को सरेराह जमकर धुना

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर में बीते चार दिनों से लगातार शराब दुकानों का विरोध चल रहा है इस बीच आज गुस्साई महिलाएं और स्थानीय लोगो ने जबरन दुकान में शराब रखने को लेकर दुकान संचालको के साथ जमकर मारपीट की, किसी तरह शराब दुकान संचालक ने अपनी जान बचाई और वहाँ से भाग गए, स्थानीय महिलाएं लंबे समय से गढ़ा में शराब दुकान खुलने का विरोध कर रही है।

यह भी पढ़ें… नहीं होगी ईलाज में कोई रुकावट! इस साल इन सरकारी हेल्थ इन्श्योरेन्स का करें इस्तेमाल

महिलाओ का कहना है कि जिस इलाक़े में शराब दुकान खुल रही है वहाँ पर पहले से गरीबी है, महिलाएं किसी तरह छोटा- मोटा काम करके अपना घर चला रही है पुरुष काम करते नही है ऐसे में अगर यहाँ शराब दुकान खुलेगी तो महिलाओ का जीना दूभर हो जाएगा, महिलाएं आज सुबह से शराब दुकान के विरोध में बैठी रही,शाम को आनन फानन में शराब दूकान संचालक के कर्मचारी आते है और जबरन शराब दूकान में रखी जाती है जिसका महिलाएं विरोध करती है तो लोग उनके साथ धक्का मुक्की करने लगती है, आवेश में आकर स्थानीय लोगो ने शराब दुकान संचालको के साथ जमकर मारपीट की और शराब को सडको में बिखरा दिया, किसी तरह दूकान संचालक वहां से जान बचाकर भागे, महिलाओं के साथ शराब दुकान संचालको के द्वारा हुए विवाद के बाद आक्रोशित जनता ने जमकर मारपीट की, सूचना मिलने पर पर बड़ी संख्या पुलिस-प्रशासन पहुँचे और मामला शांत करवाया, जिला प्रशासन ने निर्णय लिया कि यहाँ पर अभी दुकान नही खोली जाएगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur