एक किलो 84 ग्राम सोना लेकर रिफायनरी संचालक का कारीगर कर्मचारी फरार

Balaghat -Artisan Absconded With Gold : सोमवार को प्रातः 11 बजे के दौरान शहर के गुजरी बाजार के समीप सोने के जेवरात बनाने वाले रिफायनरी संचालक का कारीगर कर्मचारी करीब 1 किलो 84 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। इस घटना की भनक लगते ही सराफा बाजार में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुुंचकर जांच शुरू करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले है, लेकिन सोना लेकर फरार हुए कारीगर कर्मचारी का देरशाम तक कोई सुराग नही मिल सका है। जानकारी के अनुसार नगर के सोना रिफायनरी संचालक प्रकाश गिरी के परिचित और भरोसेमंद माने जाने वाले कर्मचारी प्रकाश पवार ने उनकी गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर दुकान से लगभग 50 लाख रूपये कीमत का एक किलो 84 ग्राम सोना लेकर रफू-चक्कर हो गया।
साल भर से कर रहा था काम
इधर सोना रिफायनरी के संचालक प्रकाश गिरी का कहना रहा कि उनके पास प्रकाश पवार और सूरज नामक दो लोग काम करते है, जो उनके ही क्षेत्र सांगली से है, प्रकाश उनका परिचित था, जो लगभग एक वर्ष से उनके यहां काम कर रहा है। प्रकाश पवार रिफायनरी काम जानता था और वह मुख्य काम छोटे-छोटे ज्वेलर्स व्यापारियों द्वारा लाये गये सोने को आधुनिक कम्प्यूराईज्ड एक्स-रे मशीन द्वारा टंच करने का काम करता था।
बेटे की मौजूदगी में घर से ले गया सोना
इधर, रिफायनरी संचालक प्रकाश गिरी ने बताया कि फिलहाल वह बाहर हैं, वर्कर कारीगर प्रकाश पवार सोमवार की सुबह उनके बेटे की मौजूदगी में लगभग एक किलो 84 ग्राम सोना घर में कारीगरी करने के लिए ले जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। प्रकाश पवार द्वारा काफी देर तक नहीं पहुंचने पर इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई।
मौके पर पहुंचा पुलिस अमला
सोना जेवरात रिफायनरी का प्रतिष्ठान गुजरी चौक स्थित गैस एजेंसी के पास है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एडीएसपी विजय डाबर सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंचा। इस दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए है। सीसीटीवी में कर्मचारी प्रकाश पवार गुजरी बाजार के गैस एजेंसी के पास वाली से गुजकर महावीर चौक की ओर नजर आया है।
इनका कहना है
प्रकाश रिफायनरी के संचालक प्रकाश गिरी, सांगली के रहने वाले है और विगत लंबे समय से वे मुख्यालय में निवासरत है, जिन्होंने अपने पास सांगली के पास में निवासरत परिचित प्रकाश पवार को अपनी दुकान में काम पर लगाया था, जो विगत एक वर्ष से यहां काम कर रहा था। 20 फरवरी की सुबह दुकान से टंच करने की बात कहकर करीब एक किलो 84 ग्राम सोने लेकर फरार हो गया है, जिसका बाजार मूल्य करीब 50 लाख हो सकता है। फरार कर्मचारी की तस्वीर सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई है।

बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur