इंदौर में निगम आयुक्त एक्शन मोड में, औचक निरीक्षण के साथ ही स्वच्छता को लेकर ली बैठक

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (Indore) की निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सोमवार को एक्शन मोड में नजर आई। निगमायुक्त ने सोमवार को न सिर्फ निगम के कार्यो में कसावट लाने के लिए औचक निरीक्षण किया। सोमवार को निगम आयुक्त द्वारा जोन क्रमांक 1 और जोन क्रमांक 3 का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जोन 1 पर अपनी ड्यूटी से नदारद रहे वसूली सहायकों के वेतन काटने के निर्देश पर आयुक्त ने दिया।

यह भी पढ़ें…Indore News : महिला को दहेज के लिए ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाला, केस दर्ज

इसके पहले निगमायुक्त जोन 3 पहुंची, जहां उन्होंने ड्रेनेज के कार्यों में लापरवाही मिलने पर कर्मचारियों को फटकार लगाई। इसके साथ ही काम पर अनुपस्थित रहे कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश भी दिए। औचक निरीक्षण के दौरान जोन 3 के बाद आयुक्त प्रतिभा पाल जोन 1 पर पहुंची। जहां रास्ते में उन्हें कई जगह बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगे मिले। जिसके बाद उन्होंने रिमूवल सुपरवाइजर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें फटकार लगाने के साथ ही 15 दिन के वेतन काटने का आदेश दिया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur