MP Panchayat Election : किसकी बजेगी ढोलक, किसका कटेगा केक

Atul Saxena
Published on -
पंचायत चुनाव 2021

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राज्य निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश पंचायत चुनावों (MP Panchayat Election) की घोषणा कर दी है। पहला चरण 13 दिसंबर से शुरू हो रहा है। चुनावों में किस्मत आजमाने वाले उम्मीदवारों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उधर निर्वाचन आयोग ने भी अपने स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं। आयोग ने उम्मीदवारों को आवंटित किये जाने वाले चुनाव चिन्ह को अंतिम रूप दे दिया है।

निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों के लिए सभी पदों के लिए अलग अलग चुनाव चिन्ह निर्धारित किये हैं जो उम्मीदवारों को आवंटित किये जायेंगे।  कुल 120 चुनाव चिन्हों में से ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित होगा। जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य के लिए 859, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 6727, सरपंच पद के लिए 22,581 और पांच पद के लिए 3,62,754 पदों पर निर्वाचन होना है।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....