ICMR VCRC को बड़ी कामयाबी, मच्छर करेंगे डेंगू-चिकनगुनिया का खात्मा, बीमारी के रोकथाम में मिलेगी मदद

पुंडुचेरी, डेस्क रिपोर्ट। देश भर में तेजी से बढ़ रहे डेंगू (Dengue) और मलेरिया (Malaria) की बढ़ती बीमारी के बीच एक सुखद खबर सामने आई है। दरअसल अब मच्छर डेंगू और मलेरिया का इलाज करेंगे। पुंडुचेरी के ICMR- VCRC कंट्रोल रिसर्च इंस्टिट्यूट में एक बेहद चौंकाने वाला शोध सामने आया है। जिसके जरिए मच्छर से फैलने वाले डेंगू और मलेरिया की रोकथाम मच्छर से किए जाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी की माने तो चिकनगुनिया (Chikungunya) और डेंगू को नियंत्रित करने के लिए ICMR वेक्टर कंट्रोल रिसर्च सेंटर (ICMR Vector Control Research Center) ने विशेष मादा मच्छर विकसित किए हैं।

यह मादा मच्छर के साथ संभोग कर लार्वा पैदा करेंगे और यह लार्वा वायरस को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने से रोकने में कारगर होंगे। पुंडुचेरी के आईसीएमआर वेक्टर कंट्रोल रिसर्च सेंटर ने एडिज इजिप्ट की 2 कॉलोनियां विकसित की है। यह कॉलोनियां बीमारी के प्रसार को रोकेगी। दरअसल ये कॉलोनियां डब्ल्यूमेल और डब्ल्यूएएलबी वोल्बाचिया स्ट्रेन से संक्रमित हैं, जिन्हें एई.एजिप्टी (पुड) कहा जाता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi