MP Recruitment : सरकार की बड़ी तैयारी, युवाओं को मिलेगा लाभ, 20000 रिक्त पदों पर होगी भर्ती

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में अगले साल तक 1 लाख पदों पर भर्ती (MP Recruitment) के लिए कवायद शुरू हो गई है। सभी विभागों (department) से जानकारी मांगी जा रही है। इसी बीच MP में कई पदों को भरने की तैयारी जारी है, मध्यप्रदेश शासन द्वारा चल रही तैयारी के बीच चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर आउटसोर्स के जरिए भर्ती की जाएगी। इसमें चपरासियों के 20 हजार पदों को शामिल किया गया है।

चतुर्थ श्रेणी के करीब 20,000 रिक्त पदों को भरने के लिए अब सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से जानकारी की मांग की। साथ ही सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों को भरने का प्रयास न किया जाए। बता दें कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए वेतन 15500 रूपए न्यूनतम देव के अधिकतम 30000 रुपए तक तय किए गए है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi