MP News: शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज, वित्त विधेयक-तृतीय अनुपूरक बजट सहित इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

mp cm shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में शिवराज सरकार की बड़ी बैठक (Shivraj cabinet meeting) आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सीपीए को बंद कर भोपाल की सड़क और विभिन्न सरकारी भवनों का रखरखाव का कार्य लोक निर्माण विभाग (pwd) को सौंपा जाएगा। 7 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र (budget session) के लिए वित्त विधेयक 2022 और तृतीय अनुपूरक बजट के प्रस्ताव (proposal) को भी मंजूरी दी जाएगी। माना जा रहा है कि 9 मार्च को विधानसभा में पेश होने वाले बजट इस वर्ष लगभग ढाई लाख करोड़ रुपए का रखा गया है।

शिवराज सरकार द्वारा राजधानी परियोजना प्रशासन को बंद करने का फैसला लिया गया था। जिसके बाद सड़क-पार्क सहित अन्य शासकीय भवनों के रखरखाव का काम PWD विभाग को सौंपा जाएगा। इसके अलावा उद्यानों की जिम्मेदारी वन विभाग को दी जा सकेगी। गुरुवार को CM शिवराज की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस बात पर विचार विमर्श कर फैसला लिया जाएगा। वहीं देर शाम सीएम शिवराज बजट की तैयारियों को लेकर वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi