गुजरात चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे वीडी शर्मा, युवा मोर्चा को लेकर कही ये अहम बात

Gujarat Election : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और बड़े नेता वहां चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भी वहां का दौरा कर चुके हैं। अब बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) प्रचार के लिए वहां जा रहे हैं। इसी के साथ उन्होने मध्यप्रदेश में बीजेपी युवा मोर्चा (BJYM) के अभियान और आगामी कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी।

वीडी शर्मा का गुजरात दौरा

अपने गुजरात दौरे को लेकर विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि ‘अहमदाबाद के अंदर साबरमती में भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आदेश हुआ है। मैं भी 3 दिन रहकर गुजरात चुनाव में अपनी सहभागिता करने का प्रयास करूंगा और कुछ सीखने का अवसर मिलेगा। गुजरात में सरकार लगातार ऐतिहासिक काम कर रही हैं, वहां का संगठन भी बहुत महत्वपूर्ण है और माइन्यूटली माइक्रो मैनेजमेंट के आधार पर जो गुजरात चुनाव में काम वहां के कार्यकर्ता करते हैं वहां का नेतृत्व जो करता है।  उस दिशा में पुनः लगातार सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनी है और इस बार तो और इतिहास बनने वाला है। मैं भी कुछ सीखने के लिए और अपना कुछ योगदान और अपनी भूमिका निभा सकें तो मुझे भी 3 दिन का अवसर गुजरात चुनाव में मिला है।’


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।