क्या आप जानते हैं बार-बार गर्म किया हुआ तेल का खाना गंभीर बीमारियों को निमंत्रण देता है

हेल्थ, डेस्क रिपोर्ट। समोसा, चिप्स, फ्राइज, पुड़ियों जैसी तली हुई oily food चीज़ों का स्वाद भारतीयों को बहुत पसंद आता है। सब्जी हो या पूड़ी-पराठे, तेल भारतीय भोजन का प्रमुख हिस्सा है। अधिकतर घरों में एक बार गर्म किए हुए तेल को बार-बार गर्म करके भी इस्तेमाल में लाया जाता है। खासकर दुकानों पर तो यह आम बात है। लेकिन बहुत ज्यादा बार गर्म किया हुआ तेल शरीर को के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक होता है। आइये इससे होने वाले नुकसान के बारे में आपको बताते हैं-

यह भी पढ़ें- Indore News : कथित कथावाचक ने की इंदौर में महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी, अब पुलिस गिरफ्त में


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya