PM Modi की घोषणा, 18 महीने में 10 लाख पदों पर होगी भर्ती, मंत्रालय-विभाग सहित आरक्षित पदों पर जाने रिक्त पदों के आंकड़े, देखें रोडमैप

indecent-molestation-of-pm-modis-picture-in-social-media

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बीते दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। दरअसल उन्होंने कहा है कि डेढ़ साल में 10 लाख सरकारी पदों (Government jobs) पर भर्ती प्रक्रिया (recruitment process) आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही यह माना जा रहा है कि 2024 का चुनाव मुख्य मुद्दा रोजगार हो सकता है। इस भर्ती के लिए विशेष कार्यशैली भी अपनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। दरअसल नरेंद्र मोदी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि व्यापक मोड पर शासकीय पर रिक्त पदों को भरा जाए।

हालांकि इस वर्ष मार्च में संसद में उपलब्ध कराए गए आंकड़े की मानें तो देश में केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में 9 लाख पद खाली हैं। इन पदों को भरने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। सरकारी आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि देश में सबसे ज्यादा पद 5 विभाग में खाली पड़े हुए हैं। जिसमें पहले रेलवे के अलावा रक्षा विभाग, डाक विभाग, गृह विभाग और राजस्व विभाग में सबसे अधिक रिक्त पद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश मिलने के बाद माना जा रहा है कि इन पांच विभाग रेलवे, रक्षा, डाक, राजस्व, गृह विभाग में व्यापक स्तर पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi