Shivraj Cabinet Decision : शिवराज कैबिनेट की बैठक संपन्न, कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी, बदला गया विभाग का नाम, जानें 9 बड़े फैसले

Shivraj Cabinet Meeting : मध्य प्रदेश में आज शिवराज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। सीएम शिवराज की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सहमति बनी है। अनुसूचित जाति जनजाति के बाद पिछड़े वर्ग सहित अल्पसंख्यक युवाओं के लिए स्वरोजगार की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा मध्यप्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया खेलो यूथ गेम्स की तैयारी के लिए भी 117 करोड रुपए की मांग को भी मंजूरी दी गई है।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

  • बैठक में सामाजिक न्याय और निशक्तजन कल्याण विभाग के नाम को भी बदला गया है।अब से सामाजिक न्याय और निशक्तजन कल्याण विभाग को सामाजिक न्याय और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के नाम से जाना जाएगा।
  • बैठक में खेलो इंडिया के लिए 178 करोड़ की राशि को सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति दी गई है।
  • 226 स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन के प्रस्ताव को भी पारित किया गया है।
  • पिछड़े वर्ग के बच्चों को रोजगार प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजने की कार्य योजना को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।
  • केन नदी का जल, शिप्रा में ना मिले इसके लिए 598 करोड़ रुपए के परियोजना को भी मंजूरी प्रदान की गई है।
  • सीएम राइज योजना के तहत सर्व सुविधा युक्त स्कूलों के निर्माण पर शिवराज सरकार 266.66 करोड रुपए खर्च करेगी।

सीएम राइज योजना के तहत 266.66 करोड रुपए को मंजूरी 

सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना सीएम राइज योजना के सर्व सुविधा युक्त स्कूलों के निर्माण पर शिवराज सरकार 266.66 करोड रुपए खर्च करेगी। इसकी स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग मंत्री इंदर सिंह परमार को निर्देश देते हुए कहा गया है कि जो 275 स्कूल विकसित किए जा रहे हैं। उनकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और उनकी डीपीआर तैयार की जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi