इस बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बढ़ाई FD पर ब्याज दरें, जानें कितना होगा फायदा

bob bank fd rate

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बैंक यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) और एक्सेस बैंक (Axis Bank) के बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। फिक्स डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए एक बड़ा फैसला किया है। आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्स डिपॉजिट (FD Rates) की ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है। ब्याज की नई दरें 30 मार्च 2022 से प्रभावशील होंगी।

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, कई डिप्टी डायरेक्टर बदले, देखें लिस्ट

दरअसल, आईसीआईसीआई बैंक ने 1 से 10 साल तक की अवधि के लिए अपने सावधि जमा ब्याज दर (Fixed Deposits Interest Rate) को 5 बेसिस पॉइंट्स बढ़ाया है, जिसके बाद आईसीआईसीआई बैंक 1 वर्ष से 389 दिन और 390 दिनों से लेकर 15 महीने से कम अवधि पर 4.20% ब्याज मिलेगा जो पहले 4.15% था। ये दरें 2 करोड़ रुपये तक के सिंगल डिपॉजिट, लेकिन 5 करोड़ से कम के लिए बढ़ाई गई हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)