गुना : भारतीय छात्रों पर फूट रहा यूक्रेन सेना का गुस्सा

गुना, संदीप दीक्षित। यूक्रेन में युद्ध के हालातों के बीच फंसे भारतीय छात्रों को केंद्र सरकार की तरफ से मंगलवार को अंतिम अल्टीमेटम जारी किया गया है। इसी बीच इस यूरोपीय देश से छात्रों के वतन वापसी का सिलसिला भी जारी है। मंगलवार सुबह गुना (Guna) जिले की छात्रा श्रुति नायक भी भारत लौट आई हैं। देश लौटकर श्रुति ने यूक्रेन सीमा पर भारतीय छात्रों के साथ हो रहे र्दुव्यवहार की जानकारी दी। श्रुति ने बताया कि यूएन काउंसिल में यूक्रेन का समर्थन नहीं करने की वजह से यूक्रेनियन सेना भारतीय छात्रों पर अपना गुस्सा निकाल रही है। उनके साथ बॉर्डर पार करते हुए मारपीट की जा रही है। हालांकि उन्होंने केंद्र सरकार के प्रयासों को सराहा और भारत वापस लाने के लिए मोदी सरकार को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़े…VMMC SJH Vacancy 2022 : जूनियर रेजिडेंट पदों पर निकली भर्ती

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”