प्रदेश में हालात खराब और CM शिवराज करते है खुशहाली की बात- जीतू पटवारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने फिर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है, शनिवार को भोपाल में पीसीसी में पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरा और आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज की सुबह होने वाली बैठकों पर सवाल उठाया उन्होंने हुए कहा कि चार बार के सीएम अपने आप को एक्टिव बताते है, प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है, युवा परेशान है, हर वर्ग परेशान है, वही ग्वालियर चम्बल संभाग को ठेके पर दे दिया है, पीने का पानी जनता को उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं, हर जिले में साम्प्रदायिक घटना हो रही है और उसके बावजूद प्रदेश सरकार मध्यप्रदेश में खुशहाली की बात कर रही है।

यह भी पढ़ें… भोपाल के सागर पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द, शिक्षक को बिना वजह बाहर करना पड़ा महंगा

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मप्र में दो सीएम काम कर रहे हैं, जो नींद में भी कमलनाथ को कोसते रहते हैं, वही दूसरी तरफ़  गायों की हत्या पर लोगों की हत्या की जा रही है, बीजेपी गौरक्षा की बात करती है, तो गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए, वही नीमच मे बुजुर्ग मानसिक रोगी की हत्या के मामलें में भी विधायक पटवारी ने कहा कि मुस्लिम समझ कर जैन व्यक्ति की हत्या कर दी गई, नीमच की घटना पर गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur