MP News : महिला बाल विकास विभाग के dpo जयवंत वर्मा निलंबित

Amit Sengar
Updated on -
indore

अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। अशोकनगर (Ashoknagar) जिले मैं अपनी बार-बार पदस्थापना कराकर यहां नौकरी करने का मोह रखने वाले महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी जयवंत वर्मा को निलंवित कर दिया गया हैं। यह कार्रवाई महिला बाल विकास विभाग के उप सचिव अजय कटेसरिया के द्वारा जारी पत्र के माध्यम से की गई है। वर्मा पर वन स्टॉप सेंटर में आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को वेतन भुगतान न करने, लाडली लक्ष्मी योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना पोषण आहार वितरण एवं अन्य योजनाओं में लापरवाही बरतने सहित, कुछ दूसरे गंभीर आरोप हैं।

यह भी पढ़े…सीएम शिवराज के बड़े ऐलान, 4 लाख हितग्राहियों को मिलेगा लाभ, शासकीय योजनाओं पर अधिकारियों को निर्देश


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”