पर्यटन को बढ़ाने ज्योतिरादित्य सिंधिया के 9 सूत्र, ऐसी होगी पूरी प्लानिंग

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर(Gwalior News) आये केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में ग्वालियर के विकास कार्यों की समीक्षा की और ग्वालियर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक ड्राफ्ट तैयार किया।  सिंधिया ने पर्यटन को सहेजने और बढ़ावा देने के लिए 9 सूत्र बताये हैं।  उन्होंने कहा है कि इन्हीं 9 थीम के आधार पर ग्वालियर के पर्यटन (Gwalior Tourism) को बढ़ावा दिया जायेगा और ग्वालियर विश्व पर्यटन के नक़्शे पर अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करा सकेगा।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बताया कि बैठक में सभी लोगों के सुझाव सुने गए और उसके बाद तय हुआ उस हिसाब से 9 थीम पर ग्वालियर के पर्यटन (Gwalior Tourism) को बढ़ाएंगे।  पहला हमारी विरासत का सर्किट, दूसरा पुराने इतिहास और राजपरिवार के साथ जुड़ा सर्किट, तीसरा संगीत का सर्किट, चौथा वाइल्ड लाइफ का सर्किट, पांचवा शेष मध्यप्रदेश का सर्किट इसमें ओरछा, चंदेरी आदि रहेंगे , छठा धार्मिक सर्किट जिसमें पीताम्बरा, धूमेश्वर आदि रहेंगे, सातवा एडवेंचर स्पोर्ट्स सर्किट जिसमें हॉट एयर बलून, राफ्टिंग आदि रहेंगे आठवा हस्तशिल्प का सर्किट  जिसमें ग्वालियर का पत्थर, चंदेरी की साड़ी आदि रहेंगे और नौवा इवेंट्स का कैलेण्डर बनेगा जैसे तानसेन संगीत समारोह होता है , कल्चरल फेस्टिवल होना चाहिए, लेखक का फेस्टिवल होना चाहिए। सिंधिया ने बताया कि श्योपुर में जल्दी ही चीता शिवपुरी में बाघ लाने की कोशिश की जा रही है इससे पूरा एक सर्किट बन जायेगा रणथम्बौर , श्योपुर, शिवपुरी, पन्ना तक।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....