कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, स्वरोजगार योजनाओं की राशि शीघ्र जारी करने की मांग

kamalnath

Kamal Nath wrote letter to CM Shivraj : पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने लिखा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। इसमें उन्होने युवा उद्यमी योजना, स्वरोजगार योजना एवं कृषक उद्यमी योजना को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार नया व्यवसाय करने वाले युवा उद्यमियों के खिलाफ काम कर रही है और ब्याज अनुदान, अनुदान एवं क्रेडिट गारंटी फंड जारी नहीं कर रही है।

कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा है कि सरकार द्वारा इस मद में राशि जारी नहीं करने से कर्ज लेकर उद्यम स्थापित करने वाले उद्यमियों को परेशानी हो रही है। उन्होने कहा कि 2 वर्ष से ब्याज अनुदान राशि और 3 वर्ष से क्रेडिट गारंटी फंड की राशि जारी नहीं की गई है। कमलनाथ ने मांग की कि स्वरोजगार योजनाओं के लिए युवा उद्यमियों को मदद पहुंचाने के लिए अविलंब राशि जारी की जाए क्योंकि इस कारण उद्यमियों को वित्तीय और वैधानिक मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।