Brain Exercise: यह खास मानसिक व्यायाम, तनाव को दूर कर आपकी मेमोरी को करेंगे शार्प

हेल्थ, डेस्क रिपोर्ट। दिमाग का काम शारीरिक ऐक्टिविटीज़ को नियंत्रण में रखने का है। शरीर के विभिन्न अंगों से मिलने वाली सूचनाओं को दूसरे अंगों तक पहुंचाने का काम दिमाग ही करता है। केवल इतना ही नहीं यह हमारी भावनाओं को भी कंट्रोल करता है। जिस तरह एक कंप्यूटर में मदर बोर्ड की भूमिका रहती है, ठीक वैसे ही हमारा मस्तिष्क भी हमारे शरीर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह स्मृति और रचनात्मकता का संग्रहालय है। इस तरह हर समय क्रियाशील रहने वाली हमारी बुद्धि को भी कुछ व्यायाम की आवश्यकता रहती है, जिससे वो तंदरुस्त और एक्टिव रहे। इन एक्सरसाइज से बुद्धि फ्रेश और तेज़ रहती है  और बेहतर स्मरण शक्ति का उपाय भी यही है।

यह भी पढ़ें – Health Tips : नेचुरल पेनकिलर्स हैं ये फूड आइटम, दर्द से देंगे राहत, गोली खाने से पहले इन्हें आजमा कर देखें

Continue Reading

About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya