इन तीन परीक्षाओं से पा सकते है प्रमुख फैशन डिजाइनिंग संस्थानों में प्रवेश

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। इंटरमीडिएट के बाद कई स्टूडेंट्स अलग-अलग तरह के कॉलेजों में एडमिशन ले लेते हैं जिनमें से कुछ तो मेडिकल व कुछ इंजिनियरिंग में भविष्य बनाते हैं लेकिन कई स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं न इंजीनियरिंग में इंस्ट्रेस्ट होता है और न ही मेडिकल में, ऐसे स्टूडेंट्स को प्रॉब्लम होती है कि आखिर वो करे तो क्या करे जिसमें अच्छा नाम और पैसा दोनों कमाया जा सके ऐसे स्टूडेंट्स के लिए कई ऑफबीट कोर्सेस उपलब्ध हैं जिनमें से फैशन और डिजाइन में करियर बनाना भी आज के समय में काफी लोकप्रिय है।

यह भी पढ़े…Astrology: जाने कब और कैसे बनता हैं कुंडली में विदेश यात्रा का संयोग 


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”