लापरवाह 11 अधिकारियों को नोटिस जारी, ये हैं कारण

khargone

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। जनता की समस्याओं और शिकायतों के निराकरण के लिए सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) बनाई गई है। अधिकारियों को निर्देश हैं कि बिना लापरवाही किये तय समय सीमा में निश्चित लेवल पर समस्या का निपटारा कर दिया जाये बावजूद इसके कुछ अधिकारी लापरवाही बारात रहे हैं ऐसे ही 11 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिए गये हैं।

सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) पर फरवरी के दौरान दर्ज हुईं शिकायतों को अटेण्ड न करना जिले के 11 अधिकारियों को भारी पड़ने जा रहा है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इन सभी अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। सभी अधिकारियों से तीन दिन के अंदर नोटिस के जवाब मांगे गए हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही है कि एल-1 स्तर पर ही शिकायत का समाधान करें, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....