कांग्रेस की वचन पत्र समिति की हुई बैठक – OBC आरक्षण पर फिर बोला BJP पर हमला

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर गुरुवार को वचन पत्र समिति की पहली बैठक हुई बैठक में समिति के सभी सदस्यों ने वचन पत्र को लेकर चर्चा की। बैठक के बाद पीसीसी चीफ़ कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव की तैयारी में है और इसी के तहत आगामी चुनाव के लिए वचन पत्र तैयार किया जा रहा है, प्रदेश में बहुत सारे ऐसे मुद्दे है, जिन्हे वचन पत्र में शामिल किया गया है, आज उन्ही मुद्दों पर चर्चा हुई, बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह सहित अजय सिंह सहित पूर्व मंत्री शामिल हुए, वही OBC आरक्षण मामलें में एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि पिछड़ा वर्ग मामले में BJP ने अपना पक्ष में सही नही रखा, सरकार अपना क़ानूनी तरीक़ा निकाले, सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऑर्डर में देखा है जो डीटेल सरकार ने दी है यह अधूरी है, सरकार हर चीज़ और जनता से बचना चाह रही है।

यह भी पढ़ें… OBC आरक्षण पर मुख्यमंत्री शिवराज का बयान- 27 प्रतिशत से ज्यादा टिकट ओबीसी वर्ग को

वही कांग्रेस के जयपुर के उदयपुर में 13 से 15 मई तक होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि चिंतन शिविर में ज़रूर मंथन होगा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सभी अपनी बात रखेंगे ओर सबकी बात सुनी जाएगी, वही भोपाल में शिवराज सरकार के विरोध में यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन पर कमलंठ ने कहा कि महँगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ यूथ कांग्रेस का आज एक अच्छा प्रदर्शन है, देश के युवाओं को संदेश दे रहे है इस प्रकार भ्रष्टाचार महँगाई बेरोज़गारी भाजपा सरकार में बढ़ रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur