शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, सभी जिलों को मिलेगा लाभ, कलेक्टर्स को निर्देश, जल्द तैयार होंगे प्रस्ताव

cm shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से राज्य शासन (MP Government) द्वारा प्रदेश के विकास में बड़ी तैयारी की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा तय किया गया कि प्रत्येक जिले में एक आदर्श सड़क तैयार की जाएगी। लाडली लक्ष्मी सड़क (ladli laxmi road) के नाम से इसे जाना जाएगा। इसके लिए सभी कलेक्टर्स से (collectors) सड़क का चयन कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल लाडली लक्ष्मी योजना शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है। प्रदेश में अभी फिलहाल 4300000 लाडली लक्ष्मी है। वहीं सड़कों के नाम की घोषणा भी 8 अक्टूबर को किया जाना था लेकिन भाजपा कार्यकर्ता के प्रशिक्षण वर्ग के कारण सम्मेलन को टाल दिया गया था। माना जा रहा है कि 15 अक्टूबर के बाद प्रस्तावित लाडली लक्ष्मी सम्मेलन आयोजित किया जा सकता है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi