मंगल ग्रह (Mars) पर दिखा एक अजीब सा आवरण, नासा (NASA) ने लोगों से की पहचान ने की अपील

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के वैज्ञानिक मंगल ग्रह (Mars) पर मौजूद वातावरण के रहस्य पर शोध कर रहें है। हाल ही में नासा ने मंगल ग्रह पर क्लाउड स्पॉटिंग परियोजना का शुभारंभ किया है। आप भी इस शोध में सहायता कर सकते हैं। नासा के वैज्ञानिकों ने नागरिक विज्ञान मंच जूनिवर्स के माध्यम से लोगों द्वारा लाल ग्रह, मंगल के बादलों को पहचानने के लिए अपील की है। लाल ग्रह कहे जाने वाले मंगल ग्रह पर क्लाउड स्पॉटिंग परियोजना को सिटीजन साइंस सीड फंडिग प्रोग्राम द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।

यह भी पढ़ें – चन्द्रमा की सतह पर गिरा एक अंजान रॉकेट, NASA भी है हैरान


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya