MPPEB MPESB : पटवारी भर्ती परीक्षा पर विक्रांत भूरिया ने साधा बीजेपी पर निशाना कहा “लाखों युवाओं का भविष्य चढ़ रहा भ्रष्टाचार की भेंट”

MPPEB MPESB News : प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। आगे उन्होंने कहा कि एक तरफ शिवराज प्रशासन के अधिकारी, झाबुआ SDM सुनील झा ने होस्टल में आदिवासी छात्राओं के साथ अश्लील व्यवहार किया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं और अधिकारियों ने सांठ-गांठ के ज़रिए व्यापम (ESB) द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली कर लाखों युवाओं का भविष्य अपने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया।

बता दें कि हाल ही में पीईबी द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था। इस परीक्षा में अन्य परीक्षा केंद्रों के आवेदक जहां 140 नंबर भी नहीं ला पाये, वहीं कथित तौर पर ग्वालियर के इस परीक्षा केंद्र के आवेदकों ने 180 नंबर तक हासिल किये हैं। इसे लेकर अब कांग्रेस पटवारी परीक्षा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की।

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”