बोले CM शिवराज- प्रदेश में किसी भी कीमत पर दंगे बर्दाश्त नहीं- Not at all

सीएम शिवराज सिंह

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी भोपाल में मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉ एण्ड ऑर्डर की बड़ी बैठक ली,  बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, एडीजी इंटेलिजेंस, ओएसडी योगेश चौधरी सहित पुलिस और गृह विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें। सीएम शिवराज ने अधिकारियों को पूरे प्रदेश में चाक चौबंध व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा किसी भी हाल में प्रदेश में किसी भी कीमत पर शांति भंग नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें…. भोपाल में मानसिक विक्षिप्त युवती के लिए नहीं कोई शेल्टर- पुलिस के इस जबाव पर आयोग ने जारी किया नोटिस

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्दश दिए कि बीट सिस्टम को मजबूत करें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इंटेलिजेंस सिस्टम को और मजबूत करने को कहा। उन्होंने कहा कि मजबूत इंटेलिजेंस की कार्य योजना मुझे शीघ्र प्रस्तुत की जाए। साधन-संसाधन, योग्य व्यक्तिजो  भी लगाने हो लगाएं, लेकिन इंटेलिजेंस सिस्टम को मजबूत करें।बैठक में मुख्यमंत्री ने, एडीजी इंटेलीजेंस से पूछा कि आप इंटेलिजेंस को मजबूत करने का प्लान मुझे कब तक दे देंगे ?आपकी ड्यूटी है, प्रदेश में शांति बनी रहे। दंगाइयों पर कार्रवाई जारी रखें। जिस दंगाई या माफिया ने शासन की जमीन पर कब्जा बनाके रखा है उसे मुक्त कराएं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur