अनिल अंबानी ने रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक पद से दिया इस्तीफा

Avatar
Published on -

डेस्क रिपोर्ट।  देश के जाने माने उद्योगपति अनिल अंबानी ने शुक्रवार को रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप (एडीएजी) के चेयरमैन अनिल अंबानी ने यह इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया,यह खबर तब सामने आई जब खुद रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को दी गई सूचना मे बताया कि अनिल अंबानी ने ‘सेबी के अंतरिम आदेश के अनुपालन’ में कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें… मध्यप्रदेश सरकार चिंतन शिविर के लिए भोपाल से पचमढ़ी की ओर हुई रवाना

इस बदलाव के पिछले कुछ समय से उस वक़्त से कयास लगाए जा रहे थे जब सेबी ने फरवरी में रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड, उद्योगपति अनिल अंबानी और तीन अन्य व्यक्तियों को कथित रूप से धन निकालने के आरोप में प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था। जिसके बाद माना जा रहा था कि रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में पदों को लेकर बड़े बदलाव सामने आ सकते है और शुक्रवार को यह बदलाव सामने आया, फिलहाल एडीएजी समूह की दोनों कंपनियों जिसमें रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक मंडल ने अनिल अंबानी के इस्तीफे के बाद शुक्रवार को ही राहुल सरीन को पांच साल के कार्यकाल के लिए स्वतंत्र निदेशक के रूप में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur