अजब गजब पुलिस राज, चोरी हुए शनि, बरामद किये यमराज

भिंड, सचिन शर्मा। भिंड ज़िले में शनिदेव की प्रतिमा चोरी और बरामदगी का अनोखा मामला सामने आया जहाँ चोरी के बाद पुलिस ने प्रतिमा तो ढूंढ निकाली, लेकिन शनिदेव की जगह पुलिस वाले यमराज की मूर्ति ढूंढ ले आयी, पुलिस की इस आननफानन में बरामदगी की इस कार्रवाई की तारीफ़ के बजाय अब किरकिरी हो रही है,मंदिर प्रशासन का कहना है कि पुलिस ने जो मूर्ति सौंपी है वह शनिदेव की नहीं बल्कि यमराज मूर्ति में यमराज भैंसे पर बैठे दिख रहे है,लिहाज बरामद मूर्ति शानिदेब की नही है।

यह भी पढ़े.. राशन वितरण में अनियमितता की शिकायतो के बाद कलेक्टर की चेतावनी

जानकारी के मुताबिक़ करीब 15 दिन पहले ही 21 जनवरी को लहार के भाटनटाल के पास बने नवग्रह मंदिर से अज्ञात चोरों ने शनिदेव की मूर्ति चोरी कर ली थी, जिसकी सूचना स्थानीय लोग और मंदिर प्रशासन ने पुलिस को दी थी, क़रीब दो हफ़्ते का समय बीतने के बाद लोगों में पनप रहे आक्रोश को देखते हुए आनन फ़ानन में पुलिस ने रौन जैतपुरा के बीहड़ों से एक मूर्ति बरामद ग्रामीणों को सुपुर्द की, हालाँकि मंदिर ट्रस्ट ने पाया कि यह मूर्ति शनिदेव की नहीं यमराज की है, तो उन्हें मूर्ति लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पूरे मामले पर पुलिस की किरकिरी होती नज़र आ रही है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur