RBI ने उठाया सख्त कदम, LIC हाउसिंग फाइनेन्स पर लगाया जुर्माना, 6 बैंक भी लिस्ट में शामिल, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) अक्सर नियमों का उल्लंघन करने पर बैंकों के खिलाफ सख्त एक्शन लेता है। इस बार एलआईसी हाउसिंग फाइनेन्स के साथ 6 बैंकों आरबीआई के एक्शन का शिकार बनना पड़ा। 31 अक्टूबर सोमवार को आरबीआई ने हाउसिंग फाइनेन्स पर 5 लाख का जुर्माना लगाया है। सेंट्रल बैंक हाउसिंग फाइनेन्स पर नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) के कुछ प्रोविजंस का पालन ना करने पर जुर्माना लगाया है।

यह भी पढ़ें…कर्मचारियों को फिर मिलेगा बड़ा तोहफा! नए साल में बेसिक सैलरी में वृद्धि संभव, 95000 तक बढ़ेगा वेतन

आरबीआई ने बयान जारी करते हुए यह भी स्पष्ट किया है की केन्द्रीय बैंक द्वारा लगाए गए इस पेनाल्टी का इरादा कंपनी के अन्य कस्टमर्स के साथ किये गए किसी लेनदेन या अग्रीमन्ट की वैलिडीटी पर फैसला सुनाना नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक 31 मार्च, 2020 को आरबीआई ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेन्स की वित्तीय स्थिति की जांच की थी। जांच में यह पाया गया की NHB ऐक्ट के सेक्शन 29बी के संदर्भ में निवेश की गई संपत्ति के हिस्से पर फ्लोटिंग चार्ज बनाने में असफल रही। इतना ही नहीं एलआईसी हाउसिंग फाइनेन्स ने रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनीज के साथ इस तरह के शुल्क का रजिस्ट्रेशन भी नहीं करवाया था।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"