अगर आप पाउच खाने के शौकीन हैं, तो हो जायें सावधान, जानें पूरा मामला

Itarsi News : अगर आप गुटखा खाने के शौकीन है तो अब सावधान हो जाए क्योंकि जरा सी लापरवाही आपको गंभीर बीमार कर सकती है। हाल ही मामला मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले की इटारसी का है। जहां गुटखा के शौकीन एक युवक ने किराना दुकान से गुटखा का पाउच खरीदा खाने से पहले तंबाकू मिलने के लिए जैसे ही युवक ने पाउच को हाथ में डाला तो उसे कुछ अजीब सा दिखा जो सुपारी जैसा नहीं था ध्यान से देखने पर पता लगा कि यह मेंढक का बच्चा है। यह देख कर युवक घबरा गया। और पाउच के पीछे लिखे नंबर पर कॉल किया और ऐसा कुछ होने की बात कंपनी के कर्मचारियों को बताई।

अगर आप पाउच खाने के शौकीन हैं, तो हो जायें सावधान, जानें पूरा मामला

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”