राहुल गांधी का दावा ‘मध्य प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार,’ बीजेपी ने कसा तंज

Rahul Gandhi on Madhya Pradesh Elections : राहुल गांधी ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होने कहा है कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को कांग्रेस स्वीप करेंगी। शनिवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होने ये बात कही। इसे लेकर अब बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा है कि राहुल गांधी भी केजरीवाल की भाषा बोल रहे हैं।

राहुल के दावे पर बीजेपी का तंज

राहुल गांधी ने कहा कि ‘मैं लिखकर दे देता हूं कि मध्य प्रदेश के चुनाव को कांग्रेस स्वीप करेगी। बीजेपी वहां दिखाई नहीं देगी। मैं आपको गारंटी देता हूं। कोई सवाल ही नहीं है इसे लेकर क्योंकि वहां सभी को पता है कि मध्य प्रदेश में टोटल अंडर करंट है, तूफान आया हुआ है वहां पर। हर व्यक्ति जानता है वहां की बीजेपी ने चोरी करके पैसे देकर सरकार बनाई है, इसलिए पूरा प्रदेश गुस्से में है।’ इस बयान को लेकर अब बीजेपी  ने कहा है कि राहुल जी भी अरविंद केजरीवाल की भाषा बोलने लगे हैं। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने कहा है कि ये राहुल गांधी के बड़बोल है और चुनाव के नतीजे सब साफ कर देंगे। उन्होने कहा कि प्रदेश में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और राहुल गांधी तथा कांग्रेस के सारे दावे ध्वस्त होंगे। वहीं लक्ष्मण सिंह के बयान को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होने कहा कि ‘आप लक्ष्मण सिंह जी से शर्त लगा लीजिए, बड़ी शर्त लगाइये..फायदा हो जाएगा आपका।’


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।