सहायक समिति प्रबंधक के घर EOW छापा, मिला नकद, जेवर, अवैध पिस्टल सहित गाड़ियों और प्रॉपर्टी का जखीरा

छतरपुर, डेस्क रिपोर्ट। शनिवार की सुबह जबलपुर और सागर ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जबलपुर EOW एसपी और सागर EOW के प्रभारी एसपी देवेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर सेवा सहकारी समिति बदौराकला जिला छतरपुर के सहायक समिति प्रबंधक प्राण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। एक साथ कई जगह पर छापामार कार्रवाई की गई है। पेप्टेक सिटी देरी गांव सागर रोड छतरपुर, बारीगढ़, जोगा गांव गौरीहार में एक साथ सागर और जबलपुर EOW की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई। छापे में EOW की टीम को प्राण सिंह के घर से कई लग्जरी गाड़ियां , नकद, सोने चांदी के आभूषण सहित खदान और मकानों के दस्तावेज मिले है। वही आरोपी के घर से मिली अवैध पिस्टल के सम्बंध में आरोपी प्राण सिंह के विरुद्ध धारा 25 (1-b)(a) आर्म्स एक्ट का प्रकरण थाना जुझार नगर ज़िला छतरपुर में पंजीबद्ध किया गया है।

सहायक समिति प्रबंधक के घर EOW छापा, मिला नकद, जेवर, अवैध पिस्टल सहित गाड़ियों और प्रॉपर्टी का जखीरा

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur