सीएम शिवराज का सख्त रुख- इन कर्मचारियों पर लिया जाएगा बड़ा एक्शन, शासकीय योजनाओं को लेकर बड़े निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  MP में सीएम शिवराज (CM Shivraj) इन दिनों सख्त मूड में है। एक तरफ जहां प्रदेश में अपराधियों के घरों को जमींदोज करने की प्रक्रिया जारी है। वहीं दूसरी तरफ लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों पर भी सीएम शिवराज सख्ती बरत रहे हैं। दरअसल उन्होंने कहा है कि योजना के अमल में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आर्थिक अनियमितता करने वाले अधिकारी दंडित किए जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि 3 सीईओ को निलंबित किया जा चुका है। भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में 8 विभागों की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों के सुचारू अमल पर निरंतर नजर रखी जा रही है। योजनाओं के अमल में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आर्थिक अनियमितता करने वाले अधिकारी दंडित किए जाएंगे। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और अन्य संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव आदि उपस्थित थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi