दुनिया के Top 10 अमीरों की नई लिस्ट जारी, Adani को नुकसान, जानिए Ambani का हाल

Top 10 Richest Person In The World : दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची में गौतम अडानी (Gautam Adani) को बड़ा नुकसान हुआ है, इतना ही नहीं मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भी एक पायदान नीचे खिसक गए हैं, आज जारी हुई लिस्ट में बड़ा बदलाव सामने आया है, इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर भारत से जुड़ा हुआ है, नई लिस्ट के मुताबिक भारत सहित एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी को बड़ा नुकसान हुआ है, वे टॉप 10 की सूची में चौथे स्थान पर खिसक गए हैं यानि अब गौतम अडानी दुनिया के टॉप तीन लोगों में शामिल नहीं हैं।

बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं नंबर एक पर 

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) ने आज दुनिया के रिचेस्ट 500 लोगों की सूची दैनिक सूची जारी की है इसमें से टॉप 10 की सूची हम आप तक दे रहे हैं क्योंकि सबसे ज्यादा चर्चा इन्हीं की होती है। इस नई लिस्ट के मुताबिक लुई विटान के बर्नार्ड अरनॉल्ट 188 अरब डॉलर की कमाई के साथ पहले नंबर पर हैं और टेस्ला , ट्विटर के मालिक एलोन मस्क 145 अरब डॉलर की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस 121 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....