Bhojshala ASI Survey: धार भोजशाला में सर्वे का छठा दिन आज, सर्वेक्षण शुरू, दोनों पक्ष मौजूद

मध्य प्रदेश के धार में स्थित भोजशाला में वैज्ञानिक सर्वे लगातार जारी है, जिसका आज छठा दिन है। आज किए जाने वाले सर्वे में क्या मिलेगा इसकी जानकारी दोपहर तक सामने आएगी।

Bhojshala ASI Survey

Bhojshala ASI Survey: मध्य प्रदेश के धार में स्थित भोजशाला में हाईकोर्ट के आदेश के बाद ASI का सर्वे चल रहा है। यह भोजशाला कितनी पुरानी है और यह मंदिर है या फिर मस्जिद इस बात का पता लगाने के लिए यहां पर वैज्ञानिक सर्वे चल रहा है। आज इस वैज्ञानिक सर्वे का छठा दिन है और सर्वे टीम के साथ यहां दोनों पक्षों के लोग पहुंच चुके हैं। सर्वे के लिए लाए गए मजदूरों की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई इसके बाद उन्हें भोजशाला में प्रवेश दिया गया। सभी के मौका स्थल पर पहुंचने के बाद सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया गया है। अब तक आ रही जानकारी में यह बताया जा रहा है कि परिसर के सर्वे में आज क्या सामने आता है इस बारे में दोपहर 4 बजे के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा।

मंगलवार को हुई पूजा

सर्वे के पांचवें दिन यानी कि मंगलवार को पूजन अर्चन करने के बाद काम आगे बढ़ाया गया था। यहां पर लगभग साढ़े 9 घंटे से ज्यादा काम चला। टीम सुबह 7:00 बजे भोजशाला पहुंच चुकी थी और 4:50 पर बाहर निकली। यहां पर खुदाई की गई और अंदर मिले शिलालेखों, स्तंभों और पत्थरों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने के साथ कार्बन डेटिंग की गई।

Continue Reading

About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।