Balaghat : लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया पटवारी

बालाघाट, सुनील कोरे। जिले में भ्रष्टाचारियों (corrupt) और रिश्वखोरों (bribery) की कमी नहीं है, खासकर राजस्व विभाग में रिश्वतखोरी की बात लगातार सामने आती रहती है। जिसका परिणाम है कि एक के बाद एक पटवारी रिश्वत (bribe) लेते पकड़ा रहे है। जहां विगत महिनों में तहसील कार्यालय में जबलपुर निवासी से पटवारी (patwari) शैलेन्द्र हरिनखेड़े को लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार रूपये की रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। वहीं 30 अक्टूबर को एक बार फिर लोकायुक्त पुलिस (lokayukt police) ने खुरसोड़ी हल्का पटवारी राहुल मेश्राम को कोटवार नोकेलाल मेश्राम के माध्यम से 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

शिकायतकर्ता शैलेष बांगड़े की मानें तो वह कटंगी न्यायालय में न्यायालयीन कार्य करता है, चूंकि माता-पिता की मौत हो जाने पर पुश्तैनी पिंडरई और खुरसोड़ी स्थित जमीन पर वारसानों का नाम चढ़ाने, फौती और नामांतरण का प्रकरण मेरे द्वारा पेश किया गया था। जिसमें पटवारी राहुल मेश्राम द्वारा दलालों के माध्यम से लगभग डेढ़ लाख रूपये ले लिये गये है, उसके बावजूद वह 60 हजार रूपये का डिमांड कर रहा था। जिसमें मान-मनौव्वल के बाद पटवारी राहुल मेश्राम पुश्तैनी जमीन के फौती और नामांतरण के लिए 50 हजार रूपये देने की बात पर माना। जिसने आज उसे खुरसोड़ी पंचायत बुलवाया था। जहां उसने मेरे हाथ से 25 हजार रूपये कोटवार को दिलवाये और उसके बाद कागजों पर मेरे दस्तखत लिये।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi