घर की इस जगह पर भूल कर भी न रखें कांटे वाले पेड़, ऐसे पौधे लगाना है फायदेमंद

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। इन दिनों एक चलन तेजी से बढ़ा है। ये चलन है घर के भीतर कमरों में अलग अलग किस्म के पौधे लगाने का। रूम को सूदिंग लुक देने के लिए अब कमरों के अंदर ही ऑरिजनल पौधों से डेकोरेशन होने लगा है। नेचुरल लुक और स्ट्रेस कम करने वाले पेड़ पौधे करीने से सजाए तो वाकई घर का लुक बदल देते हैं। आप भी अगर पौधों से अपने घर के अंदर के कोनों को सजाना चाहते हैं तो पौधे लगा सकते हैं। लेकिन उससे पहले पौधे लगाने के वास्तु को जान लेना जरूरी है। कहीं ऐसा न हो कि गलत वास्तु के चलते आप पर कोई बड़ी मुसीबत आ जाए। जानिए कौन सा पौधा घर के भीतर कहां लगाना शुभ होता है और कौन से पौधे घर के अंदर नहीं लगाए जाने चाहिए।

यह भी पढ़े… घर में Palm Tree लगाने से होते हैं अद्भुत फायदे, सेहत के लिए होता है वरदान 

पूर्व दिशा में

घर के पूर्वी कमरे में अगर कोई पौधा लगाना चाहते हैं तो आप तुलसी, गुलाब, गेंदा, लिली औऱ पुदीना लगा सकते हैं। इन पौधों को लगाने से घर के लोगों की सेहत अच्छी रहती है। पूर्व दिशा की ओर आंगन में पेड़ लगाना है तो फिर बरगद का पेड़ चुनें। पूर्व दिशा में लगा बरगद सभी मनोकामनाएं पूरी करता है। लेकिन भूल कर भी इस दिशा में पीपल न लगाएं इससे घर का द्वार गरीबी और दरिद्रता के लिए खुल जाएगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"