CG Weather : 3 संभाग और 18 जिले में बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी, चलेंगी तेज हवाएं, बिजली गिरने की संभावना, मानसून-लो प्रेशर का असर

chhattisgah weather

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ में अभी बारिश (CG Weather) का दौर जारी रहेगा। सरगुजा बिलासपुर के अलावा दुर्ग में आज 21 अगस्त को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग (weather department)  की माने तो 18 जिलों के कई स्थानों पर आज बारिश का दौर देखने को मिलेगा। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम को देखते हुए फिर से मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है।

20. 21 और 22 अगस्त को छत्तीसगढ़ के कई जिले में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। जिसमें सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, रायपुर के अलावा बलौदाबाजार और बस्तर में भारी बारिश का रेड ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए अति भारी बारिश की संभावना भी जताई है। वर्षा का मुख्य क्षेत्र उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ माना जा रहा है। डिप्रेशन के छत्तीसगढ़ के उत्तरी सीमा से गुजरने के बाद इन जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। 3 संभाग में आज भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi