उमंग सिंघार मामले में पीड़िता ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, पार्टी से निष्कासित करने की मांग

Umang Singhar Case: पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार पर दुष्कर्म और प्रताड़ना का आरोप लगने के बाद से ये मामला गर्माया हुआ है। राजनीतिक हलकों में इसे लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी इस कांग्रेस का चरित्र बता रही है वहीं कांग्रेस का कहना है कि ये उनके विरोधियों की चाल है। इस मामले में उमंग सिंघार ने भी एक वीडियो जारी कर कहा था कि वो लंबे समय से मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना झेल रहे हैं और एक समय तो ऐसा आया था कि वो आत्महत्या तक के बारे में सोचने लगे थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में कहा है कि कानून अपना काम करेगा, वहीं सिंघार ने भी न्याय व्यवस्था में अपना विश्वास जताया है। इस मामले में अब एक नया मोड़ आया है और पीड़िता ने सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होने उमंग सिंघार के बारे में शिकायत करते हुए तत्काल उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।

पीड़िता द्वारा  लिखा गया पत्र

प्रति,
सोनिया गांधी
पूर्व अध्यक्ष
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

Continue Reading

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।