Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

UGC के बड़ी तैयारी, NEP-2020 के तहत तैयार होगी गाइडलाइन, संस्थानों को मिलेगा लाभ, छात्रों के लिए खुलेंगे विकल्प

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यूजीसी (UGC) ने एक नवीन तैयारी की है। जिसके तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP-2020) के अनुरूप संबंध कॉलेज को स्वायत्तता (autonomy to the college) प्रदान करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए। यूजीसी कॉलेज और विश्वविद्यालय को बहू विषयक संस्थानों में बदलने के लिए दिशा निर्देश को अंतिम रूप दे दिया है और तीन अलग-अलग तरीके निर्धारित किए गए हैं। जिसमें संस्थानों के क्लस्टरिंग का काम भी शामिल है।

आज यूजीसी द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों में बहू विषयक संस्थानों को बदलने के लिए दिशानिर्देश सार्वजनिक किए जाने की उम्मीद है। इसका लाभ सभी शिक्षण संस्थानों को होगा। वही इसका उद्देश्य राज्य सरकारों विश्वविद्यालय को उपयुक्त नियम और नीति बनाने में मददगार साबित होना है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi