स्वामित्व योजना में शीर्ष पर MP, सीएम शिवराज के अधिकारियों को निर्देश, इन जिलों को मिलेगा लाभ

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) ने एक बार फिर से स्वामित्व योजना (ownership plan) में इतिहास रचा है। योजना में अन्य राज्यों के मुकाबले मध्य प्रदेश सबसे आगे रहा है। मध्य प्रदेश के शीर्ष स्थान पर होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों की तारीफ की। इस दौरान सीएम शिवराज ने अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने कहा है कि भूमि संबंधी रिकार्ड के डिजिटाइजेशन के कार्य में प्रदेश में सराहनीय कार्य हुआ है। भारत सरकार द्वारा स्वामित्व योजना में मध्यप्रदेश को सभी राज्यों में बेहतर माना गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने हरदा में हुए कार्य की प्रशंसा की थी। मध्यप्रदेश ड्रोन तकनीक के उपयोग में भी आगे बढ़ रहा है। निरंतर ड्रोन तकनीक का विस्तार करते हुए वर्षांत तक 60 ड्रोन उपलब्ध करवाए जाएंगे। ड्रोन फ्लाइंग के लिए 50 हजार ग्रामों का लक्ष्य और अधिकार अभिलेख निर्माण के लिए 42 हजार ग्रामों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्वामित्व योजना का विस्तार कर प्रदेश के सभी जिलों को लाभान्वित किया जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi