10 वर्ष में भी नही बन पाई 100 किलोमीटर की सड़क, पढ़े पूरी खबर

सिंगरौली,राघवेन्द्र सिंह गहरवार। मध्यप्रदेश के सिंगरौली (singrauli) जिले में भाजपा (bjp) सरकार के खिलाफ अब लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है जिसका नतीजा हाल ही में सम्पन्न पंचायत चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं नगर पालिक निगम सिंगरौली में महापौर का पद भी गवाना पड़ गया। लेकिन जनता का गुस्सा यही शांत नही हुआ अब लोग 100 किलोमीटर की सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग 39 (National Highway 39 ) को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल करने के साथ-साथ अब सिंगरौली की जनता सड़क पर उतरकर भाजपा सरकार के खिलाफ हर तरफ से अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है।

यह भी पढ़े…अब खाने-पीने की चीजें हुई सस्ती, जुलाई में रिटेल महंगाई दर पहुंची 6.71 प्रतिशत


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”