राशन न मिलने से ग्रामीणों ने किया शिवपुरी-पिछोर हाइवे पर चक्काजाम, पढ़े पूरी खबर

Shivpuri News : शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग में बीडीएस की कालाबाजारी आम हो गई है आज राशन की दुकानों से गरीबों को राशन ना मिलने की शिकायतें भी आम हो चुकी हैं ताजा मामला पिछोर अनु विभाग के बदरवास का है जहां बदरवास गांव में आदिवासी समाज के लोगों को 5 महीने से राशन न मिलने पर पिछोर शिवपुरी मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 5 महीनों से उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन ने नहीं दिया आदिवासियों को राशन नाराज आदिवासियों ने रोड पर कई घंटों तक चक्का जाम कर दिया। और चक्का जाम होने से आम लोगो को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। ग्रामीणों के चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम हटवाने का प्रयास किया लेकिन वह खाद्य वितरण विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर जांच करने व सेल्समैन को हटाने की मांग पर अड़े रहे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”