जबलपुर में खेल महोत्सव की शुरुआत, अलग अंदाज में दिखे ज्योतिरादित्य सिंधिया, पढ़े पूरी खबर

Jabalpur News : केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज जबलपुर में सांसद खेल महोत्सव में कुछ इस अंदाज़ से शामिल हुए कि उन्होने सबको अपनी फिटनेस का लोहा मनवा दिया। कार्यक्रम में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक नहीं कई बार दौड़ लगाई, मैदान के एक छोर से दूसरे छोर जाना हो, खिलाड़ियों से मिलना या अपनी कार में सवार होना हर जगह जाने के लिए सिंधिया यहां तेज दौड़ लगाते नज़र आए।

तीरंदाजी में भी आज़माया हाथ

सिंधिया की इस दौड़ के साथ भाजपा के नेता कदमताल नहीं मिला पाए। बहरहाल जबलपुर के सांसद राकेश सिंह के द्वारा आयोजित किए जा रहे इस सांसद खेल महोत्सव में सिंधिया ने देसी खेलों में भी हाथ आज़माया। रानीताल क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित इस खेल महोत्सव में सिंधिया ने गिल्ली डंडा, भंवरा, कंचे, चीटी धप्प जैसे देसी खेल खेले। वहीं सिंधिया ने यहां स्थित स्टेट आर्चरी एकेडमी पहुंचकर तीरंदाजी में भी हाथ आज़माया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”