कलेक्टर की प्रेसवार्ता का नाराज पत्रकारों ने किया बहिष्कार

Dindori -Journalists Angry With Collector : डिंडोरी कलेक्टर कार्यालय के सभागार में 20 जनवरी 23, को कलेक्टर डिण्डौरी विकास मिश्रा द्वारा शासकीय योजनाओं के विषय में चर्चा हेतु पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था। पत्रकार वार्ता के दौरान कलेक्टर के द्वारा उपस्थित पत्रकारों के सामने अमर्यादित भाषाशैली का प्रयोग किया। सूत्रों के अनुसार जिला कलेक्टर द्वारा शासकीय अमले को निर्देश दिए गए है कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर किसी भी तरह का शुभकामना संदेश कोई भी अधिकारी कर्मचारी मीडिया को नहीं देगा। उक्त विषय पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में यह भी कहा की सरकारी कार्यक्रम में पत्रकारों को आने की आवश्यकता नहीं है, आपकों बुलाता कौन है? कलेक्टर के इस तुगलकी फरमान से क्षुब्द होकर जिले के सभी पत्रकारों ने प्रेसवार्ता का बहिष्कार कर, पत्रकार भवन में बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि वह शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं सहित प्रशासनिक खबरों व राजनैतिक दल भाजपा की खबरों का बहिष्कार करेंगे।

राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया
इस विषय पर आक्रोशित पत्रकारों द्वारा शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। एसडीएम बलबीर रमण को ज्ञापन दिए जाने के बाद सभी पत्रकारों ने ज्ञापन की प्रति भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया को देते हुए आक्रोश व्यक्त किया। जिला कलेक्टर द्वारा पत्रकारों की ऊपेक्षा और अमर्यादित भाषा से जिले के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा जिले के पत्रकारों की बात मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंचाने एवं सामंजस्य की स्थिति बनाए जाने जा आश्वासन दिया गया। इस दौरान पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, जय सिंह मरावी उपस्थित थे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur